बॉलीवुड में कब किसकी जोड़ी किसके साथ फेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी किसी फिल्म में हीरो और हीरोइन की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट लगती है तो कभी रियल लाइफ में. फिल्म की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है लेकिन फैन्स की एक्साइटमेंट फिल्म को देखने के लिए अभी से बढ़ गई है क्योंकि कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब फिल्म का पहला गाना ‘नसीब से’ रिलीज किया गया है जोकि सोशल मीडिया पर कमाल दिखा रहा है. बता दें कि इस गाने में कार्तिक और कियारा को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है.

‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना ‘नसीब से’ है जिसे मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. बात करें इस गाने की तो यह गाना रोमांस से भरा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कार्तिक और कियारा वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं वह बर्फीली वादियों में घूम रहे हैं, दोनों वादियों में बाइक पर सवार होकर घूमने निकले हैं. इसके साथ ही जंगल, नदी और सरसों के बीच एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों वादियों में मैगी खाने का मजा भी ले रहे हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने में रोमांस की कोई कमी नहीं है. बात करें ‘नसीब से’ गाने की तो इस गाने में विशाल मिश्रा और पायल देव ने अपनी आवाज दी है. इस गाने का अंत दोनों के किसिंग सीन से होता है. कुल मिलाकर गाना इतना बेहतरीन है कि जबसे ये रिलीज हुआ है तब से सोशल मीडिया पर छा गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?
आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ नाम से ही जाहिर हो रहा है कि यह कहानी लव स्टोरी पर आधारित है और कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का प्यार परवान चढ़ते हुए देखा गया. दोनों ने एक-दूसरे से शादी भी की और इन दोनों के प्यार में कुछ परेशानियां भी आने लगीं लेकिन टीजर में जो डायलॉग्स कार्तिक आर्यन की तरफ से थे उन्हें देखकर और समझकर ऐसा ही लग रहा था कि यह फिल्म रोमांटिक होने के साथ-साथ ड्रामा से भी भरपूर होगी, इसलिए हो सकता है कि दर्शक इस फिल्म को देखते समय बिल्कुल भी बोर न हो. बताते चलें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को समीर विध्वंस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. देखना होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो क्या कमाल दिखाएगी.