Gadar: Ek Prem Katha फिल्म 22 साल बाद आ रही बड़े पर्दे पर, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट

Gadar: Ek Prem Katha फिल्म 22 साल बाद आ रही बड़े पर्दे पर, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट

बॉलीवुड में कई फिल्में बनती है और उनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती है कि जब वो रिलीज होती है तो दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ती हैं. दर्शक भी ऐसी फिल्मों को बार-बार देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. बता दें कि सालों पहले बॉलीवुड के सुपर हीरो सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शक भी फिल्म के सीक्वल का इंतजार करने लगे. बता दें कि अब दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. खुशखबरी ये है कि जल्द ही ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज होने वाली है और इसके बाद ‘गदर 2’ भी अपनी रिलीज से धमाल मचाने को तैयार है.

‘गदर: एक प्रेम कथा’ देखने के लिए बढ़ा उत्साह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जब 22 साल पहले रिलीज हुई थी तो फिल्म ने फैन्स के बीच धमाल मचा दिया था. थियेटर्स हाउसफुल हो गए थे और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी जिसके बाद से ही फैन्स इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार करने लगे तो अब फैन्स के लिए खुशखबरी यही है कि 22 साल बाद फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई है. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘वही प्रेम, वही कथा पर इस बार अहसास अलग होगा. ‘गदर: एक प्रेम कथा’ दोबारा से सिनेमाघरों में लौट रही है वो भी 9 जून को. फिल्म 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिलीज होगी. वह भी लिमिटेड पीरियड के लिए.’ वहीं, फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी बात सामने‌ आई.

कब रिलीज होगी ‘गदर 2’ ?
आपको बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ अपनी लेगेसी को सेलिब्रेट करना चाहती है इसलिए दोबारा 22 साल बाद इसे थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. बताया तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में ऑडियंस को ‘गदर 2’ की भी झलक देखने को मिलेगी. यह मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन पर भी रिलीज होगी. ‘गदर 2’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है. इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. कुछ दिनों पहले सनी देओल ने अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी. वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे और लड़ाई पर आधारित है. इसमें देखा गया था कि सनी देओल अपनी पत्नी को लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं वहीं, आने वाली ‘गदर 2’ में वो अपने बेटे को वापस लाने पाकिस्तान जाएंगे. बताते चलें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ शारिक पटेल और उत्कर्ष शर्मा दिखाई देंगे. वहीं, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं.

Share