छोटी इलायची हमारे किचन में सभी मसालों में सबसे ज्यादा खुशबूदार होती है. छोटी इलायची ज्यादातर सभी तरह की मिठाइयों में इस्तेमाल की जाती है और इसको डालने से खाना बेहद ही स्वादिष्ट बनता है,ज्योतिष अनुसार छोटी इलायची को लेकर एक उपाय भी बताया गया है जिसे करने से हमारी घर में पैसों से जुड़ी परेशानी ठीक हो जाती है.

यदि किसी का शुक्र कमजोर है तो उसके लिए एक लोटा में जल भर ले फिर उसके बाद उसमें दो इलायची डाले और उबाल लें,फिर जब ये जल पहले से आधा हा जाए तो इसे नहाने वाले पानी में डाल लें, फिर स्नान करने के बाद ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली का जाप करें.इस उपाय को आप हर शुक्रवार को कर सकते हैं.
यदि किसी से आप बहुत प्यार करते हैं और उसका प्यार आपके लिए कम हो गया है तो उसके लिए शुक्रवार के दिन तीन इलायची लेकर अपने शरीर से स्पर्श करें और भी भगवान श्रीकृष्ण के मंत्रोच्चार का जाप करें. इसके बाद अब इस इलायची को रूमाल में बांधकर छुपाकर रखे फिर अगले दिन अपनी मोहब्बत को खिला ले, ऐसा तीन दिनों तक करने पर लाभ मिलेगा.

यदि आप चाहते हैं कि आपको सुशील पत्नी मिले उसके लिए आप गुरुवार के दिन पांच छोटी इलायची और साथ पीले रंग का कपड़े किसी गरीब को दान दे दें,जल्द लाभ मिलेगा, यह उपाय आपको पांच गुरुवार लगातार करना है.