Boney Kapoor: 27 साल बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ शेयर की ये अनदेखी तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

Boney Kapoor: 27 साल बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ शेयर की ये अनदेखी तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी को आज 27 साल पूरे हो गए हैं. उन्हें इंडस्ट्री का हर व्यक्ति याद करता है. वैसे भी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में कर अच्छा खासा नाम कमाया हुआ है. बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रीदेवी से जुड़ी जब भी कोई बात होती है तो अधिकतर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. वहीं, 2 जून को श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी की सालगिरह को 27 साल पूरे हो गए हैं जिस पर बोनी कपूर ने एक बेहद खूबसूरत अनसीन तस्वीर शेयर की है.

बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ शेयर की तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बोनी कपूर और श्रीदेवी को एक बोट पर बैठे हुए देखा जा सकता है. दोनों बोट पर बैठे हैं और कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं. दोनों ने ट्विनिंग की हुई है और बेहद ही कूल नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘1996 जून की 2 तारीख जब शिरडी में हमारी शादी हुई थी. आज हमारी शादी को 27 साल पूरे हो गए हैं.’ दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि कपल की ये फोटो इटली के वैनिस की है.

‘शादी के 27 साल पूरे’
आपको बता दें कि बोट वाली फोटो के अलावा बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की हुई है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल मंदिर में बैठे हुए हैं इसमें बोनी कपूर ने व्हाइट कलर की धोती पहनी हुई है तो वहीं श्रीदेवी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है. तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन लिखा है कि, ‘हमने अपनी शादी के 27 साल पूरे किए.’ बताते चलें कि श्रीदेवी ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी एक्ट्रेस को सिनेमा जगत से लेकर उनके फैन्स तक हर कोई याद करता है. एक्ट्रेस की फिल्में भी लोगों को उनकी याद दिलाती हैं.

Share