यदि उड़ता हुआ कौआ किसी के ऊपर बीट कर दें तो माना जाता है बुरा संकेत

यदि उड़ता हुआ कौआ किसी के ऊपर बीट कर दें तो माना जाता है बुरा संकेत

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कौए के बारे में हमारे समाज में अलग अलग मान्यता है . कौओं से संबंधित ऐसे बहुत से संकेत होते हैं जो कि हमारे जीवन में आने वाले संकटों के बारे में बताते हैं, माना जाता है कि यदि बहुत सारे कौए एक साथ इकट्ठा होकर किसी गांव व नगर में शोर मचाए तो ये किसी बड़े संकट का संकेत माना जाता है. इसी तरह से अब हम जानते हैं कुओं से जुड़े शकुन अपशकुन के बारे में..

This image has an empty alt attribute; its file name is untitled_4_3316731_835x547-m.jpg

-यदि बहुत सारे कौए आपके घर पर आकर शोर मचाए तो माना जाता है कि घर के मुखिया पर कोई बड़ा संकट आ सकता है.

-अगर किसी के सिर पर आकर अचानक कौआ बैठ जाए तो वह धन व सम्मान की हानि का कारण बनता है.

-इसके अलावा यदि किसी स्त्री के सिर पर कौआ आकर बैठे तो उसके पति को किसी बुरे संकट का सामना करना पड़ सकता है.

-यदि कोई कौआ पानी के घड़े पर बैठा दिखाई दे तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है. यह धन की वृद्धि का संकेत होता है.



यदि आपको कौआ मांस या रोटी का टुकड़ा लाता दिखाई दें तो इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाए पूर्ण होती हैं.

यदि कोई कौआ अचानक से किसी व्यक्ति के सामने आकर अपने मुंह को ऊपर की करके पंखे को फड़फड़ाए और साथ ही जोर-जोर तीखी आवाजें निकाले तो ये मौत का संकेत होता है.

किसी के ऊपर बीट कर दें तो ये शुभ संकेत नहीं होता है. उस व्यक्ति को किसी रोग का सामना करना पड़ सकता है.

 यदि कोई उड़ता हुआ सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरा दे तो इससे भारी संकट आ सकता है.

Share