आटे के दीए जलाने से होती है सभी इच्छाओं की पूरी, जानें इसके पीछे का महत्व

आटे के दीए जलाने से होती है सभी इच्छाओं की पूरी, जानें इसके पीछे का महत्व

प्राचीन काल से ही आटे के दीए जलाने की परंपरा चली आ रही है.हिन्दू धर्म के अनुसार मंदिरों में आटे के दिए जलाने का बहुत ही बड़ी महत्व बताया गया है.अक्सर आपने मंदिरों में हर जगह मिट्टी के दिए जलते हुए देखे होंगे कि लेकिन आप आटे के दिए जलाने के पीछे का महत्व नहीं जानते होंगे.

-दरअसल आटे में हल्दी मिलाकर इसे गुंथा जाता है फिर उसे अपने हाथों से एक द्वीप का आकार बनाया जाता है फिर उसमें घी और बत्ती लगाकर जलाते हैं.

-प्राचीन समय से ही आटे के दिए किसी कामना की इच्छा पूर्ति के लिए जलाए जाते हैं.

-माना जाता है कि अन्य की दूसरे दीपक की तुलना में आटे के दिए जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है,क्योंकि आटे का दीपक जलाने से मां अन्नपूर्णा मां भी प्रसन्न होती है.

– कहा जाता है कि आटे का दीपक लगाने से मां दुर्गा व भगवान हनुमान, विष्णु, भगवान राम, गणेश का आर्शीवाद प्राप्त होता है.इसे लगाने के बाद सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. 

आटे का दीपक तात्रिक क्रिय़ा में भी उपयोग किया जाता है.

यदि आप संतान की प्राप्ति चाहते हैं या नौकरी,विवाह, पति -पत्नी में कलह या किसी भी तरह का घोर संकट आए हैं आटे का दीपक जलाया जाता है और फिर अपनी कामना भी कही जाती है.

Share