हर कोई अपने पर्स में पैसे के साथ -साथ ऐसी बहुत सी चीजें रखता है जिसकी उसे रोजाना जरूरत पड़ती है,लेकिन हमारे पर्स में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें भी होती हैँ जो कि ज्योतिष अनुसार ठीक नहीं समझी जाती है. हर कोई चाहता है कि उसके पर्स में कभी भी पैसों की कमी ना हो लेकिन शास्त्रों के मुताबिक हम पर्स कुछ ऐसी चीजें भी रख लेते हैं जिनकी वजह से हमारे पैसे में कमी आने लगती है और फिर वे चीजें हमारी बर्बादी का कारण बनने लगती है.
आइये जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं वो जो पर्स में नहीं रखनी चाहिए..

-पर्स में कभी भी फटा हुआ या पुराना कागज रखना उचित नहीं माना जाता है. बता दें कि फटा हुआ कागज रखने से हमारे धन को नुकसान पहुंचता है और पैसा कभी भी पर्स में नहीं टिकता है.
-कहा जाता है कि कभी भी पर्स में मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।इससे आपके धन को हानि होती है और आपकी बर्बादी शुरू हो जाती है.
-ज्योतिष अनुसार कहा जाता है कि पर्स में कभी भी किसी भी तरह की नुकीले चीजें नहीं रखनी चाहिए. नुकीले चीजें रखने से हमारे पास धन नहीं आता है. जिससे पैसों की हानि होने लगती है.
जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप भी अपने पर्स में इस तरह की वस्तु रखते हैं तो तुरंत अभी की अभी हटा दें वरना हो सकते हैं बर्बाद.